Palghar Factory Explosion | पालघर में केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, एक श्रमिक की मौत, चार गंभीर घायल

explosion
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Sep 19 2025 9:35AM

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि धातु और एसिड को मिश्रित किए जाने के वक्त पांच श्रमिक मौके पर मौजूद थे और इसी दौरान विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।

पालघर एमआईडीसी स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार शाम हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि पालघर के मनोर रोड स्थित लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में उस समय विस्फोट हुआ जब वहां किसी रसायन का प्रसंस्करण किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे ‘लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज’ में हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: 'जहां देखों कंगना रनौत को थप्पड़ मारो', कांग्रेस नेता का विवादित बयान, राजनीतिक बवाल शुरू, एक्ट्रेस ने दिया 'थप्पड़' का ये जवाब

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि धातु और एसिड को मिश्रित किए जाने के वक्त पांच श्रमिक मौके पर मौजूद थे और इसी दौरान विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकाउपचार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: रूस-भारत की दोस्ती तोड़ने की कोशिश! करीब आ रहे हैं चीन-अमेरिका! ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच होगी कुछ बड़ी डील!

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मौजूद दो और श्रमिक मामूली रूप से घायल हो गए। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दमकल और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित आपातकालीन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़