हिंसा से सिर्फ आम लोगों को ही नुकसान पहुंचेगा: प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में पूरे दिन हिंसा हुई और उन्होंने दिल्ली वालों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा से सिर्फ आम आदमी और देश का नुकसान होगा। उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सोमवार को सीएए के समर्थक और विरोधी गुटों में झड़प हो गई।
..करती हूँ कि वे शान्ति और अमन बनाए रखने के लिए प्रयास करें। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 24, 2020
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों और वाहनों में आगजनी की व पथराव भी किया। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “देश की राजधानी दिल्ली में आज पूरा दिन हिंसा से भरा रहा। हिंसा से सिर्फ और सिर्फ आम जनता और देश का नुक़सान होता है। इसे रोकने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है।”
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: कांग्रेस ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, राहुल गांधी ने की हिंसा की निंदा
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “महात्मा गांधी का देश शांति का देश है। सभी दिल्लीवासियों से मैं शांति की अपील करती हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती हूँ कि वे शान्ति और अमन बनाए रखने के लिए प्रयास करें।” शहर के चांदबाग और भजनपुरा इलाकों से भी झड़पों की खबर है। दिल्ली में हिंसक झड़पों का आज दूसरा दिन है।
अन्य न्यूज़