सरकारी कार्यालयों में देवी देवताओं की तस्वीरों पर प्रतिबंध का विरोध

[email protected] । Jan 27 2017 5:00PM

शिवसेना के मंत्रियों ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से सरकारी कार्यालयों में धार्मिक तस्वीरों को प्रतिबंधित करने वाले सर्कुलर को रद्द किए जाने की अपील की।

मुंबई। शिवसेना के मंत्रियों ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से सरकारी कार्यालयों में धार्मिक तस्वीरों को प्रतिबंधित करने वाले सर्कुलर को रद्द किए जाने की अपील की। प्रदेश की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में शिवसेना के मंत्रियों ने आज इस संबंध में औपचारिक आवेदन करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में शिवसेना के मंत्री रामदास कदम ने दावा किया कि मुख्यमंत्री इस निर्देश को रद्द करने पर राजी हो गए हैं।

कदम ने बताया, ''मुख्यमंत्री ने सहमति दी है कि वे इस निर्देश को रद्द कर देंगे और उन्होंने हमें बताया कि इस निर्देश के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी गुरुवार को सरकारी कार्यालयों में धार्मिक उत्सव या पूजा मनाने और देवी देवताओं के चित्र लगाने को प्रतिबंधित करने वाले हालिया आदेश के लिए सरकार की निंदा की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस सर्कुलर को जारी करने से पहले पार्टी के मंत्रियों को विश्वास में नहीं लिया गया। ठाकरे ने कहा था, ''इस फैसले को लेने से पूर्व आपकी पारदर्शिता कहां गयी? शिवसेना के मंत्रियों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया? यदि उनसे बात की गयी होती तो वे इसका कड़ा विरोध करते।’'

All the updates here:

अन्य न्यूज़