विपक्षी बहिष्कार के बीच बहरीन में नई संसद के लिए मतदान

opposition-boycott-voted-for-new-parliament-in-bahrain
[email protected] । Nov 24 2018 5:32PM

बहरीन में विपक्षी पार्टियों के चुनाव बहिष्कार के बीच शनिवार को नई संसद के लिए मतदान शुरू हुआ। मतदान में बहरीन के निचले सदन की 40 सीटों और 30 नगर परिषद सीटों का फैसला होगा।

दुबई। बहरीन में विपक्षी पार्टियों के चुनाव बहिष्कार के बीच शनिवार को नई संसद के लिए मतदान शुरू हुआ। मतदान में बहरीन के निचले सदन की 40 सीटों और 30 नगर परिषद सीटों का फैसला होगा। अगर जरूरत हुई तो दूसरे दौर का चुनाव अगले माह होगा। शनिवार के मतदान में शिया वर्चस्व वाली विपक्षी पार्टियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। उनके शीर्ष नेता जेल में बंद हैं और उन्हें जेल की लंबी सजा दी गई है। शिया बहुल देश में 2011 में जनविरोध की लहर फैलने के बाद यह दूसरा चुनाव है। सत्ता सुन्नी राजशाही के पास है जिसने सऊदी और अमीरात की सेना की मदद से इस जनउभार को दबा दिया। इससे पहले 2014 में संसदीय चुनाव हुए थे। उसके पहले देश के सबसे बड़े विपक्षी गठबंधन अल-वफाक पर रोक लगा दी गई थी। उस चुनाव में 14 शिया उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। शिया प्रभुत्व वाले विपक्ष के एक बड़े हिस्से ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़