बदनाम करने के लिए दलित मुद्दे को जिंदा रख रहा विपक्ष: रूपानी

[email protected] । Aug 20 2016 12:01PM

विजय रूपानी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि विरोधी दल गुजरात को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और भाजपा को बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं।

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने राज्य के उना में दलितों पर अत्याचार की घटना पर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि विरोधी दल गुजरात को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और भाजपा को बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। रूपानी ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘विपक्षी दल गुजरात को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और भाजपा को बदनाम करने के लिए मुद्दे को जिंदा रखने में दिलचस्पी रखते हैं। घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘देशभर में दलितों पर अत्याचार के मामलों के आंकड़े साबित करते हैं कि गुजरात ऐसा राज्य है जहां उनके खिलाफ अपराध कम हैं।’’ रूपानी ने गुजरात में दलितों के खिलाफ मामले 300 प्रतिशत बढ़ने के कांग्रेस के आरोपों को झूठा बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में कांग्रेस और भाजपा के शासनों में दलितों पर अत्याचार के मामलों की तुलना करें तो भाजपा सरकार में इनमें कमी आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़