विपक्षी नेताओं ने वेंकैया नायडू और सुमित्रा से मुलाकात की

Opposition leaders meet Venkaiah Naidu, Sumitra Mahajan to demand discussion on key issues
[email protected] । Apr 4 2018 5:03PM

विपक्ष के एक दर्जन से अधिक दलों के नेताओं ने आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात कर राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग की।

विपक्ष के एक दर्जन से अधिक दलों के नेताओं ने आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात कर राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग की। नेताओं ने कहा कि संसद के दोनों सदन में 20 दिन से गतिरोध बने रहने के बीच कांग्रेस, बसपा, सपा, द्रमुक, राकांपा एवं वाम दलों के नेताओं ने चर्चा नहीं होने के बारे में आपस में बातचीत की।

विपक्षी नेताओं ने नायडू एवं सुमित्रा से मुलाकात की तथा एससी-एसटी कानून, सीबीएसई परीक्षा पत्र लीक तथा पीएनबी घोटाले को जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि यदि सत्र को एक या दो दिन के लिए बढ़ा दिया जाए तो उसे कोई परेशानी नहीं होगी। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं तथा विधेयकों को पारित करना चाहते हैं। सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए। यदि सत्र को एक या दो दिन के लिए बढ़ाया जाता है तो हमें कोई परेशानी नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़