उद्धव ठाकरे की महागठबंधन पर चुटकी कहा- पहले विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री उम्मीदवार खोजे

opposition-party-should-first-find-the-prime-ministerial-candidate-uddhav-thackeray
[email protected] । Apr 26 2019 10:03AM

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है। लेकिन आप विपक्ष से पूछेंगे कि उनका उम्मीदवार कौन है तो वह कहेंगे कि पहले वोट दें, हम बाद में देखेंगे।’’

पुणे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक नहीं है और वे बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। वह पुणे के निकट चाकन में शिरूर लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद और उम्मीदवार शिवाजीराव आधलराव पाटिल के चुनाव प्रचार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी: पटनायक

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है। लेकिन आप विपक्ष से पूछेंगे कि उनका उम्मीदवार कौन है तो वह कहेंगे कि पहले वोट दें, हम बाद में देखेंगे।’’ वहीं, मावल क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा है।

इसे भी पढ़ें: तृणमूल ने शारदा घोटाले के आरोपी पर दिखाई ममता, भाटपारा सीट से दिया टिकट

पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव लड़ रही हैं। ठाकरे ने पवार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ मैं नहीं तो मेरा बेटा। अगर मेरा बेटा नहीं, तो भतीजा। क्या दूसरों के बच्चें नहीं हैं?’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़