PM मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित विपक्ष रोक रहा कृषि विधेयकों का रास्ता: मेघवाल

Arjun Ram Meghwal

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष कृषि विधेयकों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कह रहा है कि संसद के छोटे सत्र के दौरान जल्दबाजी में इन्हें पारित किया गया।

पणजी। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार कहा कि संसद से पारित विधेयक किसानों के हित में हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित विपक्षी दल इनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मेघवाल ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल निर्धारित समय से पूर्व मॉनसूत्र सत्र समाप्त होने का रोना रो रहे हैं जबकि उन्होंने खुद ही यह मांग की थी। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मेघवाल ने गोवा में भाजपा की राज्य स्तर की कार्याकारिणी को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष देश के किसानों के हित में लाए गए कृषि विधेयकों का रास्ता रोक रहा है क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर चिंतित है। 

इसे भी पढ़ें: कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष पर बरसे कैलाश चौधरी, बोले- थूककर चाटने जैसा कर रहे काम 

मेघवाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष कृषि विधेयकों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कह रहा है कि संसद के छोटे सत्र के दौरान जल्दबाजी में इन्हें पारित किया गया। लेकिन वह दुष्प्रचार कर रहा है। हम 18 दिन का सत्र चाहते थे, लेकिन कोविड-19 के चलते विपक्ष ने इसे कम करने की मांग की थी। गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा और राज्य सभा को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही संसद का मॉनसून सत्र निर्धारित समय से आठ दिन पहले ही समाप्त हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़