Opposition Unity: पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे शामिल

nitish with congress leaders
ANI
अंकित सिंह । Jun 7 2023 6:59PM

ललन सिंह ने बताया कि 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में कांग्रेस से राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक को लेकर अपना समर्थन दे दिया है और वह दोनों इसमें शामिल होंगे।

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अब सहमति बन गई है। जदयू की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी। इस बैठक को लेकर लगभग सभी दलों ने अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से इसकी घोषणा की गई है। ललन सिंह ने बताया कि 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में कांग्रेस से राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक को लेकर अपना समर्थन दे दिया है और वह दोनों इसमें शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: कितनी सफल होगी नीतीश कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता की मुहिम

ये नेता भी होंगे शामिल

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर ललन सिंह के साथ तेजस्वी यादव भी प्रसे वार्ता में मौजूद थे। दोनों नेताओं की ओर से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा तमिलनाडू के सीएम स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार​​ और लेफ्ट के नेता डी राजा से भी सहमति मिल गई है और सभी इसमें शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दल एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा है। मुद्दे की बात नहीं हो रही है। तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur Bridge Collapse: भाजपा का निशाना, कहा- नीतीश और तेजस्वी भ्रष्टाचार और कुशासन के सेतु हैं

12 जून को होगी थी बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की एकता को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सभी संबंधित दलों के प्रमुखों के शामिल होने पर जोर देते हुए सोमवार को कहा था कि 12 जून को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा था कि हमें 12 जून की बैठक स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कांग्रेस और एक अन्य पार्टी ने मुझे बताया कि उन्हें तारीख असुविधाजनक लगी। इसलिए मैंने बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है। पटना में विपक्षी दलों की बैठक का विचार पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अप्रैल में कुमार के साथ संयुक्त रूप से संबोधित एक संवाददाता सम्मेलन में दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़