ओटीटी कंपनी ने असम में कंटेंट चोरी किये जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

OTT

असमिया में कंटेंट उपलब्ध कराने वाले हैदराबाद स्थित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रीलड्रामा प्रोडक्शन ने बुधवार को कहा कि उपद्रवी तत्व उसके कार्यक्रमों की चोरी कर रहे है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

गुवाहाटी। असमिया में कंटेंट उपलब्ध कराने वाले हैदराबाद स्थित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रीलड्रामा प्रोडक्शन ने बुधवार को कहा कि उपद्रवी तत्व उसके कार्यक्रमों की चोरी कर रहे है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रीलड्रामा की निदेशक कुहेली दासगुप्ता ने यहां आठ नए ऑरिजनल प्रोडक्शन की लांचिंग के सिलसिले में संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि ओटीटी (ओवर-द-टॉप) कंपनी ने कई अपराधियों की पहचान की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: ‘अपशिष्ट जल से ऊर्जा बनाने में अधिक सक्षम है पौधा-आधारित माइक्रोबियल फ्यूल सेल’: अध्ययन

उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है जिसका हम अभी सामना कर रहे हैं और यह पायरेसी है। हमारी सामग्री कोचुराकर विभिन्न अनधिकृत प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह न केवल कंपनी बल्कि पूरे असमिया फिल्म उद्योग के लिए हानिकारक है। गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) व आईटी अधिनियम की धारा 66 डी (कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़