Imtiaz Jaleel पर Attack से भड़के Owaisi, बोले- औरंगाबाद की जनता पतंग से जवाब देगी

Owaisi
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 8 2026 2:53PM

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद में इम्तियाज जलील पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे विरोधियों की हार का डर बताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि जनता आगामी निकाय चुनावों में 'पतंग' चिन्ह पर वोट देकर इसका जवाब देगी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के बीच पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील पर हुए हालिया हमले की निंदा की और कहा कि औरंगाबाद के लोग उनकी पार्टी को वोट देकर जवाब देंगे। ओवैसी ने यहां पत्रकारों से कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य उन लोगों ने किया है जिन्हें अपनी हार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इस वार्ड और औरंगाबाद के लोग पतंग का चिन्ह दबाकर जवाब देंगे। हमने प्रशासन से इसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: Delhi anti-encroachment drive violence: मस्जिद की संपत्ति का एक हिस्सा ढहा दिया गया, ओवैसी का दावा

इससे पहले दिन में, ओवैसी ने छत्रपति संभाजीनगर में आज़ाद चौक से बुद्धि लेन तक रोड शो किया और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की। जलील ने कहा कि हमें रैली की अनुमति मिली हुई थी। पुलिस मौजूद थी, लेकिन 20-25 गुंडे हथियार लेकर वहाँ पहुँचे और हमारे लोगों पर हमला कर दिया। उन्होंने हमारी गाड़ियों पर हमला किया। कुछ लोग घायल हो गए। उन्हें लगा कि इस तरह की गुंडागर्दी करके हम अपनी रैलियाँ रोक देंगे। हमने रैली पूरी की। हम लोकतंत्र में मिले अधिकारों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं।

जलील ने आरोप लगाया कि हिंसा चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास था और चेतावनी दी कि अगर एफआईआर दर्ज की जाती है और कार्रवाई की जाती है तो पार्टी शांतिपूर्ण बनी रहेगी, लेकिन अगर अधिकारी कार्रवाई करने में विफल रहते हैं तो आगे की कार्रवाई का फैसला पार्टी खुद करेगी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े नेताओं पर एआईएमआईएम के बढ़ते प्रभाव से असहज होने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्हें डर है कि एआईएमआईएम नगर निगम चुनावों में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर सकती है।

इसे भी पढ़ें: '4 बच्चों' पर सियासी बवाल! BJP की Navneet Rana को Asaduddin Owaisi का जवाब- 'मेरे 6 हैं, आपको किसने रोका?'

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य भर में 29 नगर निगमों के चुनाव की घोषणा की है, जिनमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), पुणे नगर निगम (पीएमसी) और पिंपरी-चिंचवड नगर निगम (पीसीएमसी) शामिल हैं। मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी को निर्धारित है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़