चुनावी सरगर्मी के बीच ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में शुरू किया घर-घर प्रचार

Owaisi
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Apr 12 2024 8:00PM

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे असदुद्दीन ओवैसी ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। प्रचार के मद्देनजर उन्होंने बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र के उस्मानबाग, बंडलगुडा और अन्य इलाकों में घर-घर जाकर वोट माँगे। ओवैसी इस सीट से 2004 से लगातार सांसद हैं।

हैदराबाद । हैदराबाद लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को अपना अभियान शुरू करते हुए यहां बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया। तेलंगाना में 13 मई को लोकसभा चुनाव है। एआईएमआईएम ने कहा कि ओवैसी ने बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र के तहत उस्मानबाग, बंडलगुडा और अन्य इलाकों में प्रचार किया। 

ओवैसी (55) 2004 से अब तक इस निर्वाचन क्षेत्र से चार बार जीत चुके हैं। इससे पहले, वह अविभाजित आंध्र प्रदेश विधानसभा के दो बार सदस्य थे। असदुद्दीन ओवैसी से पहले उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी ने 1984 से 2004 के बीच लगातार छह बार लोकसभा में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था। वर्तमान चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हैदराबाद लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए एक उद्यमी और शास्त्रीय नर्तक के. माधवी लता को मैदान में उतारा है। विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जी. श्रीनिवास यादव को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़