ओवैसी का BJP पर प्रहार, कहा- गुजरात दंगे-बाबरी विध्वंस को भी करें याद

Owaisi wants BJP to remember Gujarat riots, Babri demolition also
आपातकाल के 43 साले पूर होने पर भाजपा द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधने के बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा को महात्मा गांधी की हत्या, गुजरात दंगों और बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटनाओं को भी याद करना चाहिए।

हैदराबाद। आपातकाल के 43 साले पूर होने पर भाजपा द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधने के बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा को महात्मा गांधी की हत्या, गुजरात दंगों और बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटनाओं को भी याद करना चाहिए।

ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा 43 साल बाद आपातकाल को याद कर रही हैं, मुझे उम्मीद है कि वे 2002 गुजरात दंगों, छह दिसंबर का बाबरी मस्जिद विध्वंस, सिख विरोधी दंगों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को भी याद करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजग शासन के अधीन अघोषित आपातकाल लगा हुआ। ओवैसी ने कहा 2019 लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़