सीसीडी के मालिक ने की थी आत्महत्या, फोरेंसिक रिपोर्ट में हुई पुष्टि

owner-of-ccd-committed-suicide-confirmed-in-forensic-report
[email protected] । Aug 26 2019 12:38PM

नेत्रवती नदी पर बने उल्लाल पुल पर सिद्धार्थ गाड़ी से उतर गए और चालक से उनके लौटने तक इंतजार करने को कहा। काफी देर तक ना लौटने पर चालक ने उन्हें ढूंढा लेकिन वह नहीं मिले, जिसके बाद उसने उनके लापता होने की जानकारी दी। इसके दो दिन बाद उनका शव बरामद हुआ था।

बेंगलुरु। ‘कैफे कॉफी डे’ (सीसीडी) के मालिक वी. जी. सिद्धार्थ की फोरेंसिक रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ के फेफड़ों में पानी मिला है और उनकी मौत डूबने के कारण हुई है। मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त पी. एस. हर्ष ने से कहा, ‘‘ हमें एफएसएल रिपोर्ट मिली है। वह आत्महत्या की पुष्टि करती है।’’ सिद्धार्थ 29 जुलाई को सक्लेश्पुर जाने की जानकारी देकर घर से निकले थे लेकिन अपने चालक को उन्होंने गाड़ी मेंगलुरु की ओर ले जाने को कहा। सक्लेश्पुर में सिद्धार्थ का कॉफी एस्टेट है।

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग सरकारी राजस्व में कमी की भरपाई के मकसद से लोगों के पीछे पड़ा हुआ: राहुल

नेत्रवती नदी पर बने उल्लाल पुल पर सिद्धार्थ गाड़ी से उतर गए और चालक से उनके लौटने तक इंतजार करने को कहा। काफी देर तक ना लौटने पर चालक ने उन्हें ढूंढा लेकिन वह नहीं मिले, जिसके बाद उसने उनके लापता होने की जानकारी दी। इसके दो दिन बाद उनका शव बरामद हुआ था। इस बीच, उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित सिद्धार्थ के पिता गंगैया हेगड़े (95) का रविवार को निधन हो गया।  आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले सिद्धार्थ अपने पिता से मिलने अस्पताल गए थे। उनके पिता कोमा में थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़