Pahalgam Terror Attack | पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी अभी भी गिरफ्त से बाहर! कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा सवाल

Jairam Ramesh
ANI
रेनू तिवारी । Jun 5 2025 10:05AM

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इस बात से जरूर अवगत होंगे कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आज भी न्याय की जद से बाहर हैं।

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में मासूम पर्यटकों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। भारत ने अपने देश के मासूमों का बदला लिया और ऑपरेशन सिंदूर क तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गयी। जम्मू कश्मीर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है उन आतंकियों की तलाश के लिए। फिलहाल पहलगाम के आतंकी गिरफ्त से बाहर है। अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: Odisha Hospital Negligence | ओडिशा के अस्पताल में लापरवाही के कारण छह मरीजों की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इस बात से जरूर अवगत होंगे कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आज भी न्याय की जद से बाहर हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे। निश्चित रूप से वह जानते हैं कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार आतंकी अभी भी नहीं पकड़े गए हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान: आईपीएल मुकाबलों पर सट्टा लगाने वाला गिरोह का पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि कुछ खबरों के अनुसार ये वही आतंकवादी हैं जो दिसंबर, 2023 में पुंछ में और अक्टूबर, 2024 में गगनगीर और गुलमर्ग में हुए आतंकी हमलों में भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ‘आर्च ब्रिज’ चिनाब रेल पुल का उद्घाटन करेंगे और जम्मू-कश्मीर के कटरा तथा श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कटरा में प्रधानमंत्री 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़