रातभर पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमा चौकियों और रिहायशी इलाकों पर दागी गोलियां

Pakistan ceasefire violation in Jammu and Kashmir
[email protected] । May 17 2018 12:38PM

जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तानी रेंजरों ने रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तानी रेंजरों ने रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की। अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

अधिकारी ने बताया कि कल देर रात से पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और सांबा तथा कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 10 से 15 सीमा चौकियों पर भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे। गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सांबा सेक्टर में 15 मई को पाकिस्तानी जवानों ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी। उनका उद्देश्य सीमापार से घुसपैठ करवाने में मदद देना था। उस गोलीबारी में बीएसएफ का 28 वर्षीय एक जवान शहीद हो गया था। जवानो ने रविवार से अबतक घुसपैठ के चार प्रयासों को विफल कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़