Video | दुश्मन देश ने की जम्मू में BSF चौकियों पर गोलीबारी, पैरामिलिट्री फोर्स के सैनिकों ने तबाह कर दिया सियालकोट का आतंकवादी लॉन्च पैड

चौकन्नी बीएसएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पहले दिन पाकिस्तान के 7 घुसपैठ कर रहे आतंकियों को मार गिराया वहीं आज अखनूर क्षेत्र के सामने, जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लांच पैड को बीएसएफ द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही बौखला गया है वह अब भारत को हवा और जमीन के रास्ते घेरने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर की सीमा से आतंकवादियो की घुसपैठ करना चाह रहा था वहीं दूसरी और वह लगातार जम्मू कश्मीर के रिहायशी इलाकों में गोली बारी कर रहा है और उन पर हवा में मिलाइले दाग रहा है। भारत पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहा है। एक तरफ मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त किया जा रहा है तो जमीन पर बीएसएफ दुश्मन की हर एक चाल पर आंख गड़ाए बैठी है। चौकन्नी बीएसएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पहले दिन पाकिस्तान के 7 घुसपैठ कर रहे आतंकियों को मार गिराया वहीं आज अखनूर क्षेत्र के सामने, जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लांच पैड को बीएसएफ द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। जी हां BSF ने भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच दुश्मन देश के द्वारा पाले जा रहे आतंकवादी लांच पैड को तबाह कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकाना नष्ट किया गया: बीएसएफ
सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लांच पैड को बीएसएफ ने नष्ट किया
बीएसएफ ने कहा, "09 मई 2025 को लगभग 2100 बजे, पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ ने भी उचित तरीके से जवाब दिया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा। अखनूर क्षेत्र के सामने जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लांच पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। भारत की संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प अडिग है।"
बीएसएफ ने जम्मू में पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, सात आतंकवादियों को ढेर किया
इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है। सांबा जिले में बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से आमना सामना हुआ था, जब निगरानी करने वाले बीएसएफ के जवानों ने आतंकवादियों के एक ‘‘बड़े समूह’’ को देखा था। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तान रेंजर्स की ढांढर चौकी का समर्थन था, जिनकी गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया और ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई में और भी आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल
भारतीय सेना ने अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट किए
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार देर रात भारतीय कश्मीर और पड़ोसी राज्य पंजाब के सिखों के पवित्र शहर अमृतसर में धमाके हुए। भारतीय सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तान के साथ पिछले तीन दशकों में सबसे भीषण लड़ाई में ड्रोन को मार गिराया है। इंडियन आर्मी ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है जिसमें एक वीडियो और तस्वीर शेयर की गयी है। इसके साथ ही उन्होंने एक जानकारी भी साझा की है। भारतीय सेना की पोस्ट में लिखा है- ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ पाकिस्तान की बेशर्मी हमारी पश्चिमी सीमाओं पर जारी है। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत निशाना बनाया गया और नष्ट कर दिया गया। भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का ज़बरदस्त प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को विफल करेगी।
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया। इस ऑपरेशन का नाम था ऑपरेशन सिंदूर, क्योंकि पहलगाम में हुई हत्याओं में घर के आदमी को उसकी पत्नी और बच्चों के सामने धर्म पूछकर गोली मारी गयी थी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले का बदले ऑपरेशन सिंदूर से लिया गया लेकिन अब पाकिस्तान अपने आतंकियों को खोने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है इस लिए तिलमिलाया हुआ है लगातार भारत पर मिलाइस हमले कर रहा हैं।
#WATCH | The terrorist launch pad at Looni, district Sialkot, Pakistan, opposite Akhnoor area, was completely destroyed by the BSF.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - BSF) pic.twitter.com/TEuS7ZwgAm
अन्य न्यूज़












