मोदी-ट्रंप की मुलाकात से बौखलाए इमरान ने दी परमाणु युद्ध की धमकी

pakistan-pm-imran-khan-speaks-on-modi-trump-meet-over-kashmir-issue

पाकिस्तान के प्रधानंमत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत पर कई आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि हमने जब कभी कश्मीर पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने हम पर आतंकवाद का आरोप मढ़ दिया।

नई दिल्ली। जी-7 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानंमत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत पर कई आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि हमने जब कभी कश्मीर पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने हम पर आतंकवाद का आरोप मढ़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप के समक्ष बोले मोदी, हम किसी तीसरे देश को नहीं देना चाहते कष्ट

इसी बीच मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने इसे हटाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसी के साथ इमरान ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे दी और कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़