DMK पर पलानीस्वामी का तीखा वार: 207 स्कूल बंद, भ्रष्टाचार और वंशवाद ही 'उपलब्धि'

Palaniswami
ANI
अंकित सिंह । Sep 2 2025 12:31PM

एआईएडीएमके महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने द्रमुक सरकार पर तमिलनाडु में 207 सरकारी स्कूल बंद करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने द्रमुक शासनकाल में स्कूलों के उन्नयन की कमी और चिकित्सा सुविधाएँ स्थापित करने में विफलता पर सवाल उठाया, साथ ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अक्षमता और भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला। पलानीस्वामी ने राज्य में बढ़ती महंगाई और कुशासन के लिए भी द्रमुक को जिम्मेदार ठहराया।

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार के तहत 207 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। थिरुपरनकुंद्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पलानीस्वामी ने कहा कि एआईएडीएमके के कार्यकाल के दौरान स्कूलों का उन्नयन किया गया था और उन्होंने इस प्रगति को उलटने के लिए सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की।

इसे भी पढ़ें: पवन खेड़ा के पास दो-दो वोटर कार्ड, अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस नेता का आया जवाब

पलानीस्वामी ने कहा कि हमने स्कूलों का उन्नयन किया और कई नए स्कूल खोले। लेकिन डीएमके सरकार के कार्यकाल में 207 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए। पिछले चार सालों में डीएमके सरकार एक भी सरकारी मेडिकल कॉलेज या अस्पताल स्थापित नहीं कर पाई है। इसके लिए कौशल की आवश्यकता होती है, जो इस अक्षम मुख्यमंत्री में नहीं है। अन्नाद्रमुक नेता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी तीखा हमला बोला और द्रमुक सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया तथा राज्य में बढ़ती महंगाई के लिए उसे ज़िम्मेदार ठहराया। पलानीस्वामी ने आगे कहा कि तमिलनाडु में आगामी चुनाव राज्य में वंशवादी राजनीति का अंत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'बेगानी शादी मैं अब्दुल्ला दीवाना', संजय राउत पर क्यों बरसे गिरिराज सिंह, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ही डीएमके की एकमात्र 'उपलब्धि' है। चावल, दाल और तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। भ्रष्टाचार से मुक्त कोई विभाग नहीं है। 2026 के चुनाव वंशवादी राजनीति का अंत कर देंगे। आगामी चुनाव परिवार (करुणानिधि परिवार) के शासन का अंत करेंगे। पलानीस्वामी ने आगे आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक शासन के दौरान शुरू की गई कई योजनाओं को द्रमुक सरकार में जारी नहीं रखा गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर अन्नाद्रमुक सत्ता में लौटती है, तो ऐसी परियोजनाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़