Jammu-Kashmir: कंटेंट क्रिएटर्स और फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना पंपोर

Jammu Kashmir
ANI
अंकित सिंह । Apr 1 2024 12:58PM

प्रभासाक्षी से बात करते हुए स्थानीय फिल्म निर्माता आरजे उमर नासिर ने कहा कि, केसर के खेतों के बीच स्थित यह लोकेशन गानों की शूटिंग के लिए परफेक्ट है। उन्होंने कहा कि यह जगह गानों की शूटिंग के लिए परफेक्ट बनती जा रही है।

वसंत ऋतु के आगमन पर, पंपोर के केसर के खेत के अलावा, सरसों के खेत भी पूरी तरह से खिले हुए हैं। स्थानीय फिल्म निर्माता, फोटोग्राफर और सामग्री निर्माता इस स्थान पर एकत्र हो रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, पंपोर विश्व प्रसिद्ध केसर के लिए जाना जाता है, जो अब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए क्लाइंट्स और गानों की शूटिंग के लिए नया स्थान बन रहा है।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, सेना ने गोलीबारी की

प्रभासाक्षी से बात करते हुए स्थानीय फिल्म निर्माता आरजे उमर नासिर ने कहा कि, केसर के खेतों के बीच स्थित यह लोकेशन गानों की शूटिंग के लिए परफेक्ट है। उन्होंने कहा कि यह जगह गानों की शूटिंग के लिए परफेक्ट बनती जा रही है। एक स्थानीय फोटोग्राफर शेख बसीम ने कहा, ज्यादातर लोग और पर्यटक कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की यात्रा करना पसंद करते हैं, यह स्थान अज्ञात है, और किसी को वसंत के दौरान यहां जरूर जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "वसंत के समय में यह मनमोहक होता है, सुंदर राजसी सरसों का खिलना इस जगह की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़