महामारी अभी खत्म नहीं हुई, लापरवाही न करें लोग : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए लोगों को सुरक्षा उपायों को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए लोगों को सुरक्षा उपायों को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने उपनगरीय सांताक्रूज इलाके में बाल चिकित्सा कोविड-19 केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है, इसलिए लोगों को किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए कोविड संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने दोहा में कतर के विदेश मंत्री से अफगानिस्तान के मुद्दे पर की चर्चा
ठाकरे ने कहा, यह न भूलें कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ही कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील दी गई है। लोगों को किसी भी तरह की अफवाह का शिकार नहीं होना चाहिए जो उनके और दूसरों के जीवन को खतरे में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दैनिक नये मामलों और मौतों की संख्या में कमी लाया जाना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: जांच समिति ने उत्तर प्रदेश में उत्पीड़न के आरोपी आईपीएस अधिकारी को क्लीन चिट दी
ठाकरे ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की थी कि महामारी की तीसरी लहर बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकती है, इसलिए राज्य सरकार ने वायरस के बारे में उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बाल चिकित्सा कोविड-19 टास्क फोर्स और एक जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला भी स्थापित की है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4,365 नए मामले सामने आए थे जबकि 105 मरीजों की मौत हुई थी।
अन्य न्यूज़











