Live

Parliament Winter Session: विपक्षी दलों ने संसद में आगे की रणनीति पर चर्चा की, आज संसद के हर पल अपडेट यहां जानें

parliament session
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

रक्षा मंत्री और लोकसभा में उप नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गत शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का कोई भी निर्णय लेने से पहले आचार समिति की रिपोर्ट पर लोकसभा में चर्चा कराने की मांग की थी।

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार द्वारा लाए जाने वाले विधेयकों तथा महंगाई, बेरोजगारी और जनहित के अन्य मुद्दों पर आगे की रणनीति को लेकर मंगलवार को चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु्न खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में, खरगे के अलावा लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन, द्रमुक के नेता तिरुची शिवा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और समाजवादी पार्टी के एसटी हसन तथा कुछ अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए।

संसद सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले रविवार को चार राज्यों के चुनाव नतीजे आए हैं जो विपक्ष के लिहाज से निराशाजनक रहे हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है तो तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की। कांग्रेस ने सोमवार को कहा था कि वह संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए विधेयकों, निर्वाचन आयुक्त विधेयक तथा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के कदम का विरोध करेगी।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा था कि इस सत्र में देश की आर्थिक स्थिति तथा सीमा पर हालात पर चर्चा होनी चाहिए। रक्षा मंत्री और लोकसभा में उप नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गत शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का कोई भी निर्णय लेने से पहले आचार समिति की रिपोर्ट पर लोकसभा में चर्चा कराने की मांग की थी। विपक्षी नेताओं ने बैठक में, पुराने आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए जा रहे तीन विधेयकों के अंग्रेजी में नाम, मंहगाई, जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ और मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Dec 05, 2023

17:55

अमित शाह बुधवार, 6 दिसंबर को लोकसभा में देंगे बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 दिसंबर को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर बयान देंगे।

Dec 05, 2023

17:54

DMK सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस की गौमूत्र की टिप्पणी पर अधीर रंजन चौधरी का बयान

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस की 'गौमूत्र' टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के अंदर एक व्यक्ति क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। यह उनका अपना बयान है। हम 'गौ माता' का सम्मान करते हैं। हम इस पर मुझे कुछ नहीं कहना।

Dec 05, 2023

16:55

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने संसद में दिया विवादित बयान

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस  ने कहा इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस भाजपा की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं..." 

Dec 05, 2023

15:53

Amit Shah ने जम्मू कश्मीर विधेयक पर की लोकसभा में चर्चा

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर विधेयकों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, "एक देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे कैसे हो सकते हैं? जिन्होंने ऐसा किया, उन्होंने गलत किया। पीएम मोदी ने इसे ठीक किया। हम 1950 से कह रहे हैं कि 'एक प्रधान, एक निशान, एक विधान' होना चाहिए।" देश में एक प्रधानमंत्री, एक झंडा और एक संविधान) और हमने यह कर दिखाया।”

Dec 05, 2023

14:18

जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में रखा गया

जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा गया।

Dec 05, 2023

13:59

अमित शाह देंगे संसद में वक्तव्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। वह सदन में विधेयकों के संबंध में विस्तृत वक्तव्य देंगे।

Dec 05, 2023

13:08

Assistance to States for Narcotics Control के लिए हुआ बजटीय आवंटन

वित्त वर्ष में "नारकोटिक्स नियंत्रण के लिए राज्यों को सहायता" योजना के लिए बजटीय आवंटन हुआ है। वर्ष 2021-22 से वित्तीय वर्ष 2023-24 में हर साल 5 करोड़ रुपये है। ये जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित उत्तर में लोकसभा में दी है।

Dec 05, 2023

13:06

कर्जा ना चुकानें वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही सरकार: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानबूझकर कर्ज ना चुकाने वालों के खिलाफ सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी राज्यसभा में देते हुए कहा कि जानबूझकर डिफॉल्टरों पर कार्रवाई की जा रही है। बैंक इन डिफॉल्टरों से पैसा वापस पाने के लिए कदम उठा रहे हैं। 31 मार्च 2020 तक कुल 33,801 करोड़ रुपये की वसूली हुई। लगभग 15,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि डिफॉल्टरों से बैंकों को वापस कर दी गई, जिन पर पीएमएलए कार्रवाई की गई। 1 दिसंबर तक 15,186.64 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी द्वारा जब्त की गई है।

 

Dec 05, 2023

12:30

INDIA Alliance बैठक को लेकर Sushil Modi का आया बयान

ममता बनर्जी के INDIA Alliance बैठक में शामिल नहीं होने पर बीजेपी संसद सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद वो हमेशा ईवीएम को दोष देते है। वो तेलंगाना चुनाव हो या कर्नाटक चुनाव में जीते थे तब ये सवाल नहीं उठाया था। ऐसा वो हमेशा करते है।

Dec 05, 2023

12:27

चक्रवात को लेकर तमिलनाडु सरकार बरत रही सावधानियां: के सुरेश

Cyclone Michaung पर कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा तमिलनाडु राज्य सरकार ने सभी सावधानियां बरती हैं। राज्य सरकार की मदद करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है... लेकिन केंद्र सरकार को राज्य सरकार को अधिक सहायता देनी होगी।" 

Dec 05, 2023

12:25

Parliament Winter Session में नवनीत राणा का आया बयान, PM की जीत को लेकर आश्वस्त

Parliament Winter Session | आगामी भारतीय गठबंधन बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर अमरावती के सांसद नवनीत राणा ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। वे जल्द ही टूट जाएंगे। वे पीएम मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते। पीएम फिर से जीतेंगे। 

Dec 05, 2023

12:23

संसद सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे Amit Shah

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे संसद भवन

अन्य न्यूज़