Udaipur में यातायात पुलिस के एएसआई का आंशिक रूप से झुलसा हुआ शव मिला

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार आग केवल उसी कमरे तक सीमित थी जहां उनका शव पड़ा था। पुलिस ने कहा कि आग के कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही है।

उदयपुर में मंगलवार को यातायात पुलिस के 47 वर्षीय सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) राकेश मीणा के घर में उनका आंशिक रूप से झुलसा हुआ शव पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मीणा 21 दिसंबर से ड्यूटी पर नहीं आए थे। पता चला कि उदयपुर के सवीना क्षेत्र में वह अपने घर पर अकेले थे क्योंकि उनकी पत्नी और बच्चे पैतृक गांव कोटपुतली गए हुए थे।

पुलिस ने बताया कि मीणा की पत्नी ने सोमवार रात और मंगलवार सुबह कई बार उन्हें फोन किया, लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला, तो उसने एक पड़ोसी से उनके बारे में पता करने को कहा।

पुलिस के अनुसार पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला, इसके बाद उसने धुंआ महसूस किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा तो मीणा का आंशिक रूप से झुलसा हुआ शव पूरी तरह जल चुके बिस्तर पर पड़ा पाया।

पुलिस के अनुसार आग केवल उसी कमरे तक सीमित थी जहां उनका शव पड़ा था। पुलिस ने कहा कि आग के कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़