सतना-चित्रकूट मार्ग पर यात्री बस पलटी, बस में थे 50 से अधिक यात्री सवार

Passenger bus overturned on Satna-Chitrakoot
दिनेश शुक्ल । Nov 19 2020 11:09AM

थाना प्रभारी सिविल लाइन एस.एम. उपाध्याय ने बताया कि घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। अधिकांश लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना लॉक डाउन के बाद सड़क पर लौटी बसों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही सवारियां बैठाने के निर्देश हैं।

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिलातंर्गत चित्रकूट मार्ग पर बुधवार की सुबह एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए है। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बताई जाती है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। सतना-चित्रकूट मार्ग पर बुधवार की सुबह हाटी मोड़ के पास सतना से चित्रकूट जा रही कामदगिरि बस सर्विस की बस नंबर एमपी 19 पी 2997 बेकाबू हो कर पलट गई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी और अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सिविल लाइन थाना के टीआई एस.एम. उपाध्याय सदल बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस एवं अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक एक महिला की हालत गंभीर बताई जाती है।

 

इसे भी पढ़ें: घनश्यामदास मसानी का ह्रदय घात से निधन, आरएसएस के स्वयंसेवक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ससुर थे स्वर्गीय मसानी

यात्रियों ने बताया कि बस सतना शहर से बाहर निकल कर बगहा के आगे पहुंची ही थी कि हाटी मोड़ के पास चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस बेपटरी हो कर पलट गई। थाना प्रभारी सिविल लाइन एस.एम. उपाध्याय ने बताया कि घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। अधिकांश लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना लॉक डाउन के बाद सड़क पर लौटी बसों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही सवारियां बैठाने के निर्देश हैं। बावजूद इसके बसों में अधिक सवारियां बैठाई जा रही हैं। वही प्रशासन द्वारा नियम का पालन और इसकी निगरानी का सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है। उधर रफ्तार का कहर भी हादसों का सबब बन रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़