यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट होगा रद्द, कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

Prajwal Revanna
प्रतिरूप फोटो
@iprajwalrevanna
रितिका कमठान । May 23 2024 10:33AM

यौन उत्पीड़न मामले में अब जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ने वाली है। विदेश मंत्रालय अब प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी में है। इस मामले पर विदेश मंत्रालय एक्टिव मोड में आ गया है। रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं।

यौन उत्पीड़न मामले में अब जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ने वाली है। विदेश मंत्रालय अब प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी में है। इस मामले पर विदेश मंत्रालय एक्टिव मोड में आ गया है। रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। उसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है।

मामला सामने आने के बाद रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी फरार हो गया था। वहीं अब रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की जा रही है। उसके भारत लौटने को लेकर भी ठोस कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि रेवन्ना पर कथित तौर पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे है। ये आरोप लगने के बाद ही वो देश से फरार हो गया है। संभावना है कि उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। वहीं रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी भी हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़