गणतंत्र दिवस तैयारियों के मद्देनजर कुछ घंटे बंद रहेगा Patiala House Court

Patiala House Court
प्रतिरूप फोटो
ANI

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि पटियाला हाउस कोर्ट परिसर स्थित नयी दिल्ली (जिला) अदालत 22 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 23 जनवरी को अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेगी।

नयी दिल्ली बार एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों के तहत यहां स्थित पटियाला हाउस कोर्ट कुछ दिन कुछ घंटे के लिए बंद रहेगा।

बार एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा द्वारा हस्ताक्षरित सार्वजनिक सूचना में कहा गया, ‘‘माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के संबंध में, दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि पटियाला हाउस कोर्ट परिसर स्थित नयी दिल्ली (जिला) अदालत 22 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 23 जनवरी को अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेगी।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि अदालत 25 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 26 जनवरी को अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़