अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पटनायक का आंदोलन फिर शुरू

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जाने-माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट के इलाके को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग को लेकर आंदोलन फिर से शुरू कर दिया।
भुवनेश्वर। अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक दिन बाद ही जाने-माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट के इलाके को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया। विश्व भर में अपनी रेत कला के लिए प्रसिद्ध कलाकार बंकीमुहां के निकट तट पर प्रदूषण के खिलाफ मंगलवार से पुरी तट पर अनशन पर चले गए थे।
बृहस्पतिवार को बीमार पड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पटनायक ने आज कहा कि उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनके छात्रों ने धरना जारी रखा। उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शुक्रवार शाम मैं धरना स्थल पर गया था। तबीयत ठीक होने के बाद आज मैं भी उन लोगों के साथ जुड़ गया।’’ कलाकार ने कहा कि उनके प्रयासों के नतीजे सामने आये हैं क्योंकि सरकार हरकत में आयी है और ‘बेहद प्रदूषित’ तट की सफाई के लिए कदम उठाए हैं। पटनायक ने कहा कि त्वरित कार्रवाई के जरिए इलाके को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त बनाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
अन्य न्यूज़