उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को किया जाएगा सम्मानित

Dushayant Chautala

डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके कार्य के अनुसार पुरस्कृत व दंडित करती है। उन्होंने बताया कि अच्छा काम करने वालों को उचित इनाम दिया जा रहा है ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें, जबकि गलत काम करने वालों को दंड दिया जा रहा है ताकि उनको सबक मिल सके।

चंडीगढ़ ।  उप मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 29 मार्च को जींद में आयोजित किया जाएगा। सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले टॉप-50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

 

डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके कार्य के अनुसार पुरस्कृत व दंडित करती है। उन्होंने बताया कि अच्छा काम करने वालों को उचित इनाम दिया जा रहा है ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें, जबकि गलत काम करने वालों को दंड दिया जा रहा है ताकि उनको सबक मिल सके।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरुग्राम मंडल के ज़िलों के उपायुक्तों से विज़न डॉक्युमेंट बनाने को लेकर की चर्चा

 

प्रदेश की विभिन्न मंडियों में सरसों की खरीद का कार्य जारी है। वहीं आगामी एक अप्रैल से गेहूं की खरीद का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा चना व जौ की खरीद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़