पवार ने 1978 में अपनी महाराष्ट्र सरकार के समर्थन के लिये चंद्रशेखर की तारीफ की

pawar-praised-chandrasekhar-for-his-maharashtra-government-s-support-in-1978
[email protected] । Jan 6 2020 6:45PM

शरद पवार ने कहा कि इंदिरा गांधी से अच्छे संबंधों के बावजूद चंद्रशेखर आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए और जेल भी गए। चार बार मुख्यमंत्री रहे पवार ने कहा, “कांग्रेस में (1978 में) कुछ मतभेद के बाद महाराष्ट्र में बने राजनीतिक गतिरोध को मैं भूल नहीं सकता।

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने 1978 में महाराष्ट्र में प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार के गठन में मदद का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को दिया। पवार परांडवाड़ी के भारत यात्रा केंद्र में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां चंद्रशेखर की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया। पवार ने इस मौके पर समाजवादी नेता के साथ अपने संबंधों को याद किया। उन्होंने कहा, “चंद्रशेखर हमेशा जमीनी स्तर पर लोगों के साथ काम करने के लिये तैयार रहते थे।

इसे भी पढ़ें: JNU के छात्रों पर सोच-समझकर कायराना हमला किया गया: शरद पवार

उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और मैं खुशकिस्मत था कि मुझे कुछ सालों तक उनके साथ काम करने का मौका मिला।” पवार ने कहा कि इंदिरा गांधी से अच्छे संबंधों के बावजूद चंद्रशेखर आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए और जेल भी गए।  चार बार मुख्यमंत्री रहे पवार ने कहा, “कांग्रेस में (1978 में) कुछ मतभेद के बाद महाराष्ट्र में बने राजनीतिक गतिरोध को मैं भूल नहीं सकता। राज्य को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी और चंद्रशेखर ने मुझसे कहा कि ‘आपको (पवार को) सरकार की जिम्मेदारी लेनी होगी’, और अपनी पार्टी का समर्थन मुझे दिया।” पवार ने कहा, “उन्होंने अपनी बात रखी, मुझे राज्य का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली और इसका श्रेय उन्हें जाता है।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़