महबूबा मुफ्ती के UPA में शामिल होने की अटकलें तेज, सोनिया गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस नेता भी रहे मौजूद

Mehbooba Mufti
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सोमवार की शाम कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंचीं। इस बैठक में प्रियंका गांधी, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी भी मौजूद रहीं। कांग्रेस और पीडीपी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद गठित परिसीमन आयोग के खिलाफ हैं।

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सोमवार की शाम कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंचीं। इस बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी भी मौजूद रहीं। माना जा रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर फैसला परिसीमन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद लिया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: TMC में शामिल होने के बाद रिपुन बोरा का बड़ा दावा, कहा- हर स्तर पर आपस में लड़ रहे हैं कांग्रेस नेता 

हाल ही में परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा की थी। जहां पर आयोग ने प्रतिनिधिमंडल और क्षेत्र के लोगों के साथ सीधे बातचीत करने का फैसला किया था।

क्या पीडीपी से हाथ मिलाएगी कांग्रेस ?

कांग्रेस और पीडीपी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद गठित परिसीमन आयोग के खिलाफ हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के एकसाथ आने की संभावनाएं हैं। इतना ही नहीं पीडीपी प्रमुख के यूपीए में एकबार फिर से शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

आपको बता दें कि पीडीपी 2002 से लेकर 2008 तक कांग्रेस के साथ गठबंधन में थी। जिसके तहत तय हुआ था कि आधे-आधे वक्त के लिए पीडीपी और कांग्रेस का मुख्यमंत्री रहेगा। जिसके तहत गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2008 में पीडीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया था। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस की नजदीकियां बढ़ गई थीं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का सवाल, अजय मिश्रा को मंत्री पद से कब बर्खास्त करेंगे प्रधानमंत्री 

साल 2018 में भाजपा और पीडीपी का गठबंधन समाप्त होने के बाद कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक साथ मिलकर एक योजना बनाई थी। जिसके तहत राज्यपाल से मिलने की संभावना व्यक्त की थी। उस वक्त संयुक्त बयान में कहा गया था कि हमारे साथ 55 से 60 विधायक हैं और हम राज्य की विशेष स्थिति की रक्षा के लिए यह कदम उठा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़