अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

pema khandu

अभी तक राज्य में सात विधायकों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के कुल 6,692 मामले सामने आ चुके हैं और अभी 1,892 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। खांडू की 15 सितंबर को हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस समय नयी दिल्ली में पृथक-वास में रह रहे खांडू ने ट्वीट किया कि बुधवार को उन्होंने जांच कराई थी और उसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, “कल मैंने कोविड-19 की आर टी पीसीआर जांच दोबारा कराई थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सबकी प्रार्थना और शुभकामनाओं के कारण मेरी जांच में संक्रमण नहीं पाया गया। आप सबका धन्यवाद। मास्क लगाएं सुरक्षित रहें।” खांडू की जांच के नतीजों पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रसन्नता जाहिर की है। रिजिजू ने ट्वीट किया, “सभी के लिए अच्छी खबर, विशेषकर अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए। हमारे मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आइये हम प्रार्थना करें कि वह स्वास्थ रहें और लोगों की समर्पित भाव से सेवा करते रहें।” अभी तक राज्य में सात विधायकों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।  अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के कुल 6,692 मामले सामने आ चुके हैं और अभी 1,892 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़