Bengal में बदलाव को लेकर लोग कर रहे मतदान, Sandeshkhali बना प्रमुख चुनावी मुद्दा

Varanasi
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । May 21 2024 5:16PM

वाराणसी में पश्चिम बंगाल से आए एक युवा मतदाता ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी का प्रभाव निश्चित रूप से अधिक है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बनारस की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम वाराणसी पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने बंगाल से आए कुछ पर्यटकों से बात की।

एक युवा मतदाता ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी का प्रभाव निश्चित रूप से अधिक है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बनारस की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। मोदी के आने के बाद गंगा नदी समेत पूरा बनारस साफ और स्वच्छ हो चुका है। एक अन्य महिला पर्यटक ने भी ममता बनर्जी की तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि अब बंगाल में विकास के लिए बदलाव जरूरी है। रोजगार को लेकर उन्होंने ममता सरकार की आलोचना भी। सीपीएम को लेकर लोगों ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अब सक्रिय नहीं है जिससे धीरे-धीरे पार्टी का पतन हो रहा है।

संदेशखालि को लेकर महिलाओं ने कहा कि राज्य की जनता अब जाग चुकी है। इसलिए वह भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जता रही है। युवाओं ने भी रोजगार और उद्योगों को लेकर बंगाल सरकार की आलोचना की। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निश्चित रूप से विकास के काम आगे बढ़ेंगे। लोगों ने कहा कि इस चुनाव में संदेशखालि का मुद्दा प्रमुख बना हुआ है। राम मंदिर को लेकर भी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तारीफ की और कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य सिर्फ प्रधानमंत्री की वजह से ही पूरा हो पाया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़