कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों ने उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक पर किया हमला

Bb

केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों ने शनिवार को यहां सिसौली गांव में भाजपा के बुढाना से विधायक उमेश मलिक पर कथित तौर पर हमला किया, उनकी कार पर पथराव किया और उस पर काली स्याही डाली।

मुजफ्फरनगर  । केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों ने शनिवार को यहां सिसौली गांव में भाजपा के बुढाना से विधायक उमेश मलिक पर कथित तौर पर हमला किया, उनकी कार पर पथराव किया और उस पर काली स्याही डाली। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,451 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 13.97 प्रतिशत

एक अन्य कथित वीडियो में, विधायक यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमलावरों का भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से संबंध था। गौरतलब है कि सिसौली बीकेयू नेता राकेश टिकैत का गांव है और किसान संगठन का मुख्यालय इसी गांव में है। पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई जब विधायक एक कार्यक्रम के लिए गांव पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विधायक को बचा लिया।

इसे भी पढ़ें: MP में लगातार सामने आ रहे हैं डेंगू के डराने वाले केस, इस जिले में मिले है 144 मरीज

घटना के बाद भाजपा समर्थक स्थानीय थाने में जमा हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी थाने पहुंचे। किसान पिछले आठ महीनों से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़