अफ्रीकी देशों से आए लोग मंकीपॉक्स जैसे लक्षणों की जानकारी दें: तमिलनाडु सरकार

monkeypox
Pixabay free license

तमिलनाडु सरकार ने अफ्रीकी देशों सहित विभिन्न देशों से आए लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें मंकीपॉक्स जैसे लक्षण महसूस हों तो वे इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी को दें। एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह बात कही।

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)। तमिलनाडु सरकार ने अफ्रीकी देशों सहित विभिन्न देशों से आए लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें मंकीपॉक्स जैसे लक्षण महसूस हों तो वे इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी को दें। एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह बात कही। स्वास्थ्य विभाग के सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि सरकार द्वारा स्थापित निगरानी तंत्र कोविड-19 मामलों का पता लगाने और इनकी रोकथाम में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल की 45 पंचायतों को स्वच्छ पेयजल के लिए एनजीओ ने परियोजना शुरु की

उन्होंने यहां जिला सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, हमें मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अंतरिम दिशा-निर्देश मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि वैसे तो अफ्रीकी देशों या यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और अमेरिका से आए लोगों में हवाई अड्डे पर बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन जिन लोगों में आगमन के 21 दिन के अंदर कुछ लक्षण विकसित हुए हों, उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी।

इसे भी पढ़ें: लापता हुआ नेपाली विमान का मिला सुराग, चार भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

अधिकारी ने कहा कि लोगों को सतर्क रहना होगा और कोविड-19 नियमों का पालन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें बताया गया है कि बीमारी गंभीर नहीं होगी, लेकिन हमें इसे रोकने के लिए सावधान रहना होगा। अब तक, देश में मंकीपॉक्स से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़