योगी के दरबार में जनता की फरियाद, डीजे बंद कराये गाय दूध कम देती है

Yogi Darbar
ANI
संजय सक्सेना । Nov 12 2024 2:00PM

जनता दरबार में वाराणसी जिले के ग्राम दशवतपुर निवासी संदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने चार गायें पाल रखी हैं। उनके चाचा के पास भी 10 गायें हैं। गांव के कई और लोग भी पशुपालन करते हैं। पिछले 6-7 वर्षों से ऐसा हो रहा है कि त्योहारों के वक्त जब तेज आवाज में डीजे बजता है, तब गायों का दूध कम हो जा रहा है।

लखनऊ। भैंस के आगे बीन बजाने वाली कहावत तो सबने सुनी होगी, लेकिन डीजे के कारण गाय दूध कम देती है, इसका नया मामला सामने आया है।ऐसा लगता है कि डीजे के शोर से इंसान ही नहीं, जानवर भी परेशान हो रहे हैं। योगी के जनता दरबार में वाराणसी का एक पशुपालक अपनी फरियाद लेकर आया की डीजे के शोर के कारण उसकी गायें कम दूध दे रही हैं। पशुपालक ने सोमवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से सुना और डीजे के शोर पर नियंत्रण लगाने का आश्वासन दिया।

जनता दरबार में वाराणसी जिले के ग्राम दशवतपुर निवासी संदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने चार गायें पाल रखी हैं। उनके चाचा के पास भी 10 गायें हैं। गांव के कई और लोग भी पशुपालन करते हैं। पिछले 6-7 वर्षों से ऐसा हो रहा है कि त्योहारों के वक्त जब तेज आवाज में डीजे बजता है, तब गायों का दूध कम हो जा रहा है। पशु चिकित्सक बता रहे हैं कि तेज ध्वनि के कुप्रभाव से ऐसा हो रहा है। पुलिस डीजे की आवाज थोड़ा कम कराती है, लेकिन वह भी 100 डेसिबल से अधिक ही रहता है। 

इसे भी पढ़ें: रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड को ‘धर्मशाला’ बना दिया गया है: Yogi Adityanath

शिकायतकर्ता संदीप सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और इस पर नियंत्रण की बात कही। संदीप ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश के मुताबिक रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सिवाय साउंड प्रूफ ऑडिटोरियम के किसी भी खुली जगह में लाउडस्पीकर नहीं बजाए जा सकते हैं, मगर इस नियम का पालन नहीं हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़