जनता को महामिलावट से सावधान रहना चाहिए: मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कहा

people-should-be-wary-of-mahamilavat-modi-slams-oppn-alliance-in-chattisgarh-rally
[email protected] । Feb 8 2019 1:37PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि (गांधी) परिवार के अधिकतर सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं अथवा उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की चल रही कोशिशों पर तंज कसते हुए शुक्रवार को जनता से इस ‘महामिलावट’ के प्रति सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी वापस सत्ता में नहीं आ पाती है तो मतदाताओं को इस महामिलावट के प्रति सावाधान रहना होगा। मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता कानूनी दावपेंच में उलझे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने देश को महामिलावट से किया सावधान, कहा- कांग्रेस नहीं चाहती वायुसेना मजबूत हो

प्रधानमंत्री ने रायगढ़ जिले के कोडातराई में एक रैली में कहा कि (गांधी) परिवार के अधिकतर सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं अथवा उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच एक नए भारत के लिए नया जनादेश मांगने आया हूं। मोदी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के प्रयासों की बदौलत भारत में गरीबी कम होने लगी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खुद को आयुष्मान भारत योजना से अलग करके राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा से दूर कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़