दम घुट रहा है, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल! समाधान की जगह राजनीति करने में जुटी दिल्ली सरकार, गोपाल राय ने मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Delhi Air Pollution
ANI
रेनू तिवारी । Nov 3 2023 11:21AM

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राय ने चैनल आजतक से कहा, "केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कहां हैं?" उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव का संदर्भ देते हुए कहा।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राय ने चैनल आजतक से कहा, "केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कहां हैं?" उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव का संदर्भ देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह "गंभीर प्लस" श्रेणी में गिर पहुंच गयी है। यग एक ऐसा चरण है जब प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबंध सहित सभी आपातकालीन उपायों को शुरू करना और लागू करना अनिवार्य है। 

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण के खतरनाक स्तर से निपटने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटरों को लेना पड़ रहा इनहेलर का सहरा

ये उपाय केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण का गठन करते हैं और आदर्श रूप से राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 अंक को पार करने से कम से कम तीन दिन पहले सक्रिय किया जाना चाहिए, जैसा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा तैयार नीति दस्तावेज़ में बताया गया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आ गए सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले दिन, निर्माण कार्य पर रोक, ये पाबंदियां भी लागू

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राथमिक विद्यालय दो दिन बंद रहेंगे

अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार रात घोषणा की कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह में प्रदूषण और बढ़ने का अनुमान जताया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।” वहीं, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अलग आदेश में कहा कि उसके स्कूलों में भौतिक कक्षाएं अगले दो दिनों तक नहीं संचालित की जाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़