नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों का पंजीकरण शुल्क घटाकर 500 रुपये किया

Pet animals
प्रतिरूप फोटो

नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता (स्वास्थ्य) ए. सी. मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण के ऐप पर पंजीकृत जानवरों का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की तारीख और समय ऐप के माध्यम से बताया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए लगाए गए शुल्क का विरोध किए जाने के बाद उसे घटाकर 500 रुपये कर दिया है।

नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता (स्वास्थ्य) ए. सी. मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह तय किया गया था कि शहर में पालतू जानवर रखने वालों को पंजीकरण कराना होगा और इसके लिए प्रतिवर्ष 1,000 रुपये का शुल्क लगेगा।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता हुड्डा ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने पर चिंता जताई

हालांकि, इसका विरोध होने के बाद उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने विचार-विमर्श के बाद तय किया है कि शुल्क को 1,000 रुपये से घटाकर 500 रुपए कर दिया जाए।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण की वैधता भी एक साल से बढ़ाकर दो साल करने पर विचार किया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण के ऐप पर पंजीकृत जानवरों का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की तारीख और समय ऐप के माध्यम से बताया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान को लेकर कई मुद्दों पर समान है भारत और अमेरिका की सोच : जयशंकर

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़