लोकसभा में बीजद के संसदीय दल के नेता के तौर पर पिनाकी मिश्रा को नामित किया

pinaki-mishra-nominated-as-bjd-parliamentary-party-leader

टनायक ने कटक से छह बार से सांसद भृतुहरि महताब को स्थायी समिति का अध्यक्ष नामित किया है, जो बीजद को आवंटित किया जाएगा।

भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले से चार बार से सांसद पिनाकी मिश्रा को रविवार को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के संसदीय दल के नेता के तौर पर नामित किया गया। बीजद के महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिश्रा को निचले सदन में पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया। 

इसे भी पढ़ें: सूर्य नारायण पात्रो ओडिशा के विधानसभा अध्यक्ष चुने गए

इसी प्रकार, कंधमाल से सांसद अच्युतानंदन सामंत को लोकसभा में बीजद का मुख्य सचेतक और केन्द्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती को उप मुख्य सचेतक नामित किया गया है। पटनायक ने कटक से छह बार से सांसद भृतुहरि महताब को स्थायी समिति का अध्यक्ष नामित किया है, जो बीजद को आवंटित किया जाएगा। बीजद ने राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़