India China standoff: चीन की विस्तारवादी नीति! अब उत्तराखंड में नीति दर्रा के पास कैंप लगाकर नई सड़क और हेलीपैड के निर्माण की साजिश रच रहा PLA

Niti Pass
Creative Common
अभिनय आकाश । May 23 2023 4:27PM

सेना के सूत्रों की मानें तो चीन उत्तराखंड के विपरीत मध्य क्षेत्र को हवाई संपर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। चीन के इन कदमों से साबित होता है कि उत्तरी और पूर्वी सेक्टरों के बाद अब वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के शांत इलाकों में दाखिल हो रहा है।

चीन अपनी विस्तारवादी नीति से बाज नहीं आ रहा है। पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ जारी गतिरोध के बीच चीनी सेना उत्तराखंड में नीति दर्रा दर्रे के सामने अपने इलाके में कैंप तैयार कर रही है। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीनी पीएलए की सेना इस इलाके में सड़क के साथ-साथ हेलीपैड भी बना रही है। सेना के सूत्रों की मानें तो चीन उत्तराखंड के विपरीत मध्य क्षेत्र को हवाई संपर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। चीन के इन कदमों से साबित होता है कि उत्तरी और पूर्वी सेक्टरों के बाद अब वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के शांत इलाकों में दाखिल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh के विदेश मंत्री मोमेन ने उन्हें ‘चीन समर्थक’ बताने वाली रिपोर्ट को हास्यास्पद बताया

यह इलाका उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे एलएसी के पास है। जहां चीन मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रहा है। नीति दर्रा दर्रे के पास सारंग और पोलिंग जींद में चीन की ओर से हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि नीति दर्रा दर्रे और तुंजुन दर्रे के पास चीनी सेना के नए कैंप भी बनाए गए हैं।

भारत-चीन युद्ध के बाद नीति दर्रा दर्रा बंद कर दिया गया है

1962 के चीन-भारत युद्ध के बाद से नीती दर्रा दर्रा बंद कर दिया गया है, जबकि युद्ध से पहले यह भारत और तिब्बत के बीच एक व्यस्त व्यापार मार्ग था और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाता था। सूत्रों ने बताया कि चीन थोलिंग सेक्टर से 45 किमी दूर एक सीमावर्ती गांव भी बना रहा है। गांव से कुछ मीटर की दूरी पर एक सैन्य परिसर भी बनाया गया है। रक्षा और सामरिक विश्लेषकों की माने तो बीजिंग भारत को चारों तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा है। पिछले तीन सालों में सरहद पर उसकी आवाजाही में तेजी से बदलाव आया है. चीन अब वहां हेलीपैड और सड़कें बना रहा है जहां वह पहले चुपचाप बैठा था। विश्लेषकों का मानना ​​है कि भारत को चीन के खिलाफ संतुलित रुख अपनाना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़