प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टीबी की चुनौती से युद्धस्तर पर निपटने को कहा

PM asks chief ministers to tackle TB challenge on war footing
[email protected] । Jan 21 2018 12:55PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर टीबी की चुनौती से युद्धस्तर पर निपटने और कम से कम हर तिमाही में रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम (आरएनटीसीपी) की प्रगति का जायजा लेने को कहा।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर टीबी की चुनौती से युद्धस्तर पर निपटने और कम से कम हर तिमाही में रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम (आरएनटीसीपी) की प्रगति का जायजा लेने को कहा। उन्होंने उनसे मामलों की अधिसूचना, इलाज की सफलता की दर समेत प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों की सघन निगरानी की अपील की। 

मोदी ने कहा कि तपेदिक या टीबी सभी संक्रामक बीमारियों में सबसे ज्यादा जालनेवा है और हर साल इसके करीब 29 लाख नये मामले सामने आते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि हर साल करीब 4.20 लाख लोग बीमारी से मारे जाते हैं और उनमें अधिकतर गरीब तबके से आते हैं। टीबी से देश को हर साल करीब 20,000 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है।

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘हम एक ऐसी बीमारी से इस तरह की मानवीय त्राासदी होने नहीं देंगे जिसका इलाज किया जा सकता है और जिसके इलाज के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दवा एवं उपचार मौजूद है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़