सर्जिकल स्ट्राइक डे पर PM बीएसएफ के शहीद जवान के घर जाएं: केजरीवाल

pm-bsf-martyr-home-on-surgical-strike-day-says-kejriwal
[email protected] । Sep 21 2018 8:42PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शहीद जवान को एक करोड़ रुपये अनुग्रह राशि देने के नियम में संशोधन करेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों से 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने के लिए यूजीसी के पत्र को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने का बेहतर तरीका यह होगा कि वह इस सप्ताह पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा मारे गए बीएसएफ के एक जवान के घर जाकर उसके परिवार से मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शहीद जवान को एक करोड़ रुपये अनुग्रह राशि देने के नियम में संशोधन करेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों से 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने के लिए यूजीसी के पत्र को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री के लिए सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने का सबसे बेहतर तरीका होगा कि वह श्री नरेंद्र सिंह के घर जाएं जिनको पाकिस्तान ने यातना दी और मार डाला।’’ इससे पहले दिन में वह बीएसएफ के जवान नरेंद्र सिंह के परिवार से मिलने हरियाणा के सोनीपत गए। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने सिंह की हत्या कर दी। मुख्यमंत्री ने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री राष्ट्र को आश्वस्त करें कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़