वाराणसी में PM का मेगा शो, दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण

pm-mega-show-in-varanasi-to-unveil-63-feet-tall-statue-of-deendayal-upadhyay
अभिनय आकाश । Feb 16 2020 10:37AM

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का उद्घाटन करेंगे और दीनदयाल की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान वह सार्वजनिक समारोह में 30 से अधिक परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। सुबह 10.25 बजे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया। इसके बाद एयरपोर्ट से ही वह सेना के हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड आएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का उद्घाटन करेंगे और दीनदयाल की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के जरिए IRCTC की महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़