देश की गंभीर आर्थिक स्थिति पर चुप हैं पीएम मोदी और उनके मंत्री: चिदंबरम

PM Modi and his minister are silent on the country serious economic situation: Chidambaram
[email protected] । Jul 8 2018 10:43AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने देश की गंभीर आर्थिक स्थिति पर चुप्पी साध रखी है।

नासिक (महाराष्ट्र)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने देश की गंभीर आर्थिक स्थिति पर चुप्पी साध रखी है। देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए यहां कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि जीडीपी वृद्धि सिकुड़ती जा रही है, निवेश का आना लगभग बंद हो चुका है और कोई नौकरी पैदा नहीं हो रही। 

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावा किया कि एक भी बैंक उद्योग जगत को कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है , लेकिन मोदी और उनके मंत्री इन मुद्दों पर चुप हैं। चार साल में 70 लाख नौकरियां पैदा करने के मोदी सरकार के दावे को खारिज करते हुए चिदंबरम ने कहा कि हाल के दिनों में भीड़ हत्या के मामलों में गिरफ्तार किए गए कई लोग बेरोजगार थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद भी भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं लगी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़