पहली बार मां के बिना जन्मदिन मना रहे हैं PM Modi, हर वर्ष करते थे हीराबेन से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गुजरात से लेकर देशभर के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रही शुभकामनाओं के लिए वह लगातार सभी को धन्यवाद भी दे रहे हैं। मगर इस बार उनके जन्मदिन पर एक ऐसी कमी है जिसे कोई कभी बुरा नहीं कर सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी उनका जन्मदिन पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले उन्हें लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं। मगर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जन्मदिन हमेशा की तरह नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गुजरात से लेकर देशभर के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रही शुभकामनाओं के लिए वह लगातार सभी को धन्यवाद भी दे रहे हैं। मगर इस बार उनके जन्मदिन पर एक ऐसी कमी है जिसे कोई कभी बुरा नहीं कर सकता। दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से जरूर मिलकर आते थे। मगर इस बार उनके जन्मदिन पर उनकी मां उन्हें आशीर्वाद देने के लिए मौजूद नहीं है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन दिसंबर में हो गया था। इस बार यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के बिना जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि पिछले वर्ष भी अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मुलाकात करने नहीं जा पाए थे क्योंकि वह मध्य प्रदेश में थे और इस दौरान उन्होंने मां से ना मिल पाने की अपनी परेशानी का जिक्र भी किया था।
बता देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीरा बिन के साथ बेहद गहरा रिश्ता था। तेरी मां को पर प्रधानमंत्री अपनी मां का जिक्र करते रहे हैं। कभी बचपन से जुड़ी यादें तो कभी राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच मां के साथ खास मुलाकात करने की यादें वो जनता के साथ साझा करते रहे हैं। प्रधानमंत्री कई बार अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटोस भी शेयर करते हैं जिसमें उनके और उनकी मां के बीच का मजबूत रिश्ता साफ नजर आता है।
अन्य न्यूज़












