मोदी ने आईसीजे में भंडारी के पुन:निर्वाचन का श्रेय सुषमा को दिया

PM Modi credits Sushma Swaraj for re-election of India''s Dalveer Bhandari to ICJ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारतीय जज दलवीर भंडारी के पुन:निर्वाचन का श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय को दिया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारतीय जज दलवीर भंडारी के पुन:निर्वाचन का श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय को दिया। उन्होंने ‘‘भारत में विश्वास और समर्थन के लिए’’ संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता जतायी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय तथा दूतावासों में उनकी पूरी टीम को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई, जिसके कारण भारत आईसीजे में पुन:निर्वाचित हुआ है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘यूएनजीए और यूएनएससी के सभी सदस्यों को भारत के प्रति विश्वास और समर्थन के लिए हमारी ओर से कृतज्ञता।’’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अदालत में जज भंडारी के पुन:निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी।

मोदी ने लिखा है, ‘‘उनका पुन:निर्वाचन हमारे लिए गौरव का क्षण है।’’ अंतरराष्ट्रीय अदालत के पांच में से चार न्यायाधीशों के चुनाव के बाद पांचवें न्यायाधीश के तौर पर पुन: निर्वाचन के लिये भारत के जज दलवीर भंडारी और ब्रिटेन के जज क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच बेहद कड़ा मुकाबला था।

सत्तर वर्षीय भंडारी की जीत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है, ‘‘वंदे मारतम - भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के लिए चुनाव जीता। जय हिन्द।’’ इस जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन का खास तौर से जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘‘आईसीजे में बतौर जज न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी के पुन:निर्वाचन पर उन्हें बधाई। विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा कड़ी मेहनत की गयी।

संयुक्त राष्ट्र में हमारे स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन खास तव्वजो के हकदार हैं।’’ कांग्रेस ने भंडारी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘‘दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय अदालत में पुन:निर्वाचन पर बधाई। भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़