महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख, मौर्य बोले- उन्होंने मुझे सदैव प्यार दिया

Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को अपने बाघंबरी गद्दी मठ में मृत मिले। मठ के भीतर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी मौजूद हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक जताया। 

इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मौके से बरामद हुआ सुसाइट नोट 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

एक दिन पहले महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात करने वाले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके निधन के समाचार से बेहद दुखी हैं। मौर्य ने कहा कि उन्होंने मुझे सदैव प्यार दिया। विश्वास नहीं हो रहा की वह आत्महत्या कर सकते हैं। अगर किसी ने ऐसी स्थिति पैदा की है तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा। स्थिति जानने के लिए प्रयागराज जा रहा हूं। 

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार की मां के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा शोक संदेश 

महंत की हो चुकी थी मृत्यु

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रयागराज आईजी केपी सिंह ने बताया कि हमें आश्रम से फोन आया कि महाराज (महंत नरेंद्र गिरी) फंदे से लटक गए हैं। जब हम यहां आए तो देखा कि महाराज ज़मीन पर लेटे हुए थे। रस्सी पंखे में फंसी हुई थी। उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला लग रहा है। उनका (महंत नरेंद्र गिरी) सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मैं बहुत से कारणों से दुखी था इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मामले में जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़