PM मोदी ने अफगानिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कही यह अहम बात

Narendra Modi

अफगानिस्तान ने 100 वर्ष पूर्व ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता हासिल की थी और वह इस वर्ष अपना 101वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी तथा वहां के लोगों को बधाई दी और कहा कि भारत आतंकवाद से मुक्त न्यायसंगत समाज स्थापित करने की उसकी (अफगानिस्तान की) कोशिश का समर्थन करता है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति अशरफ गनी और अफगान लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। भारत बेहतर भविष्य के प्रति अपनी नियति को आकार देने की अफगानिस्तान की आकांक्षा तथा आतंकवाद से मुक्त न्यायसंगत समाज की उसकी कोशिश का समर्थन करता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में एट होम सेरेमनी का आयोजन, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद 

अफगानिस्तान 19 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। अफगानिस्तान को 101 वर्ष पूर्व 1919 में ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता हासिल हुई थी और वह इस वर्ष अपना 102वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़