मोदी पर बरसे फारूख अब्दुल्ला, बोले- वाजपेयी की विरासत को आगे बढ़ाने में रहे विफल

pm-modi-failed-to-carry-forward-vajpayees-legacy-says-farooq-abdullah
[email protected] । Apr 28 2019 1:06PM

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य के लोगों ने मोदी को अपने वादों को पूरा करते नहीं देखा।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां)के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में रहने के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को आगे बढ़ाने में विफल रहे। अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर दामहाल हांजीपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी वाजपेयी की विरासत को आगे बढ़ाने में विफल रहे। जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें (मोदी को) जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत के शब्दों को साकार करते नहीं देख पाये। नेकां अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के लोगों ने मोदी को अपने वादों को पूरा करते नहीं देखा। 

इसे भी पढ़ें: मतदान प्रतिशत कम होना लोगों के गुस्से और नाराजगी को दिखाता है: उमर अब्दुल्ला

उन्होंने कहा कि हम उन्हें ‘वाजपेयी फार्मूला’ की शेखी बघारते देखते हैं, लेकिन उन्होंने इन्हें पिछले पांच सालों में इसे जमीन पर क्यों नहीं उतारा। वह हमारे राज्य के लोगों के साथ इंसाफ करते हुए भी नजर नहीं आए। उल्टे, जितना प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हमारे राज्य के लोग ने दर्द झेला, उतना इतिहास में कभी नहीं झेला। अब्दुल्ला ने कहा कि नेकां ने हमेशा कहा है कि (भारत पाक) वार्ता कश्मीर मुद्दे के समाधान का एकमात्र रास्ता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़