जलियांवाला बाग के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

pm-modi-gives-tributes-to-jallianwala-bagh-martyrs

मृतसर के जलियांवाला बाग में बैसाखी उत्सव के दौरान 13 अप्रैल 1919 को यह नरसंहार हुआ था जब ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सैनिकों ने कर्नल रेगीनाल्ड डायर की कमान में वहां स्वतंत्रता की मांग के लिये जुटे लोगों पर गोलियां चलवा दीं थीं।

नयी दिल्ली। जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दुखद घटना हमें एक ऐसे भारत के लिये काम करने की प्रेरणा देती है जिसपर उन्हें गर्व होगा।मोदी ने ट्वीट किया, “आज, जब भयावह जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे हो रहे हैं, भारत सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है...उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी भूला नहीं जाएगा। उनकी स्मृति हमें एक ऐसे भारत के निर्माण के लिये और पुरजोर तरीके से प्रेरित करती है, जिस पर उन्हें गर्व हो।”

 इसे भी पढ़ें: मिशन साउथ पर PM, कहा- सभी भ्रष्टाचारी मोदी को हटाने के लिए हुए एक

अमृतसर के जलियांवाला बाग में बैसाखी उत्सव के दौरान 13 अप्रैल 1919 को यह नरसंहार हुआ था जब ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सैनिकों ने कर्नल रेगीनाल्ड डायर की कमान में वहां स्वतंत्रता की मांग के लिये जुटे लोगों पर गोलियां चलवा दीं थीं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़